मंडी शुल्क विरोध के चलते किराने का थोक बाजार किया बंद: व्यापारियों ने पुतला फूंककर जताया गुस्सा

मंडी शुल्क विरोध के चलते किराने का थोक बाजार किया बंद: व्यापारियों ने पुतला फूंककर जताया गुस्सा

मंडी शुल्क विरोध के चलते बीते शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में किराना कारोबार और दाल की मिलें बंद रहीं। आपको बता दे कि किराना कारोबार पूरी तरह ठप रहा। इस विरोध के कारण सुभाष मार्ग, पांडेयगंज के साथ डालीगंज गल्ला मंडी और शहर की दाल और सभी राइस मिलें नहीं चलीं। 

वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में थोक गल्ला मंडियां बंद रहीं। गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के कारण बाजार पहले से ही बंद थे और वही शुक्रवार की बंदी से कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहा। पांडेयगंज और रकाबगंज की थोक दुकानें भी बंद रहीं, और साथ ही शहर की सभी थोक गल्ला मंडी भी नहीं खुलीं। राजेंद्र अग्रवाल ने बताया की मंडी शुल्क का जोरदार विरोध किया जाएगा, और आश्वासन के बाद भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस बंदी के बाद और भी जोरदार विरोध किया जाएगा। 

वहीं डालीगंज, मड़ियांव समेत आसपास की सभी दाल मिलें बंद रहीं। लखनऊ दाल एवं राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया की कोई भी मिल मोटर आज नहीं चला और न ही माल की लेन देन की गयी, और व्यापारियों ने साफ कर दिया है की अब लड़ाई आरपार की होगी। 
आप को बताते चले की सुभाष मार्ग स्थित थोक किराना बाजार में शुक्रवार को दिन के समय मंडी शुल्क का विरोध किया गया। अध्यक्ष रामशंकर अवस्थी, महामंत्री प्रशांत अग्रवाल, किराना कमेटी के वरिष्ठ सदस्य विनोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल और रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में आढ़तियों और व्यापारियों ने पुतला फूंककर नाराजगी ज़ाहिर की। व्यापारियों ने चेतवानी देते हुए कहा कि मंडी शुल्क का विरोध अब लगातार जारी रहेगा।

मोहम्मद शारिक सिद्दीकी